लायंस क्लब गुरूकुल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल ने अपनी सेवा गतिविधियों से नई पहचान बना रहा है। लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मुझे इस तरह के समारोह में पहली बार आने का सुअवसर मिला, लेकिन यहां की गतिविधियों से परिचित होकर मेरे मन में नई ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब की गतिविधियों से समाज को नई दिशा मिल रही है। जंगल क्षेत्र में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल मील का पत्थर साबित होगा।
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डि 3233 सी के पूर्व प्रांतपाल एवं देश के प्रख्यात वक्ता लायन प्रीतपाल बी एस बाली ने शपथ अधिकारी के रूप में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलायी और सभी ने सेवा का संकल्प लिया। सत्र 2024-25 के लिए एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल (आटो सेंटर) अध्यक्ष, लायन सुरेन्द्र डनसेना-सचिव, लायन दीपक जायसवाल-कोषाध्यक्ष, लायन सुभाषचंद अनंत-प्रथम उपाध्यक्ष, लायन पार्वती दास-द्वितीय उपाध्यक्ष सहित उनकी टीम ने सेवा की शपथ ली। इनके अलावा मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक के रूप में पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल सहित संचालक मंडल ने भी शपथ ली।

इस अवसर पर प्रदेश के कई जाने-माने दिग्गज लायन पहुंचे थे, जिनमें प्रथम वाईस डि. गवर्नर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल, द्वितीय वाईस डि. गवर्नर एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी, जोन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल, इंटर नेशनल फंडिंग के डायरेक्टर एमजेएफ लायन ईश्वर अग्रवाल, पूर्व केबिनेट सचिव एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल, माइक्रो चेयरमेन इंटरनेशनल कन्वेंशन लायन मोहन सिंह छाबड़ा सपरिवार कार्यक्रम में पधारे थे। सभी ने लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के सेवा कार्यों की सराहना की और लायन पीएमजेएफ डॉ. राजकुमार अग्रवाल को इंटरनेशनल पीन से सम्मानित होने पर बधाई दी।

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शर्मा, दीपक जोशी, रोटरी क्लब से मनीष अग्रवाल, लायंस क्लब बालको से लायन रितेश केडिया, कैलाश गुप्ता, भोजराम राजवाड़े, प्रेमलता अग्रवाल, बिजय अग्रवाल, नूतन राजवाड़े, रवि अग्रवाल, मधुलता राजवाड़े, मधुपाल, रितेश शाह, त्रिलोकचंद अग्रवाल, विनीता गुप्ता, दर्शन अग्रवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष मनोज गुप्ता,रंजना महावर, श्रीमती गायत्री अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल,श्रीमती चंदा अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, श्रीमती मंगल बुधिया, लायन दिग्गजों की जीवन संगनियों सहित सैकड़ों की संख्या में लायन सदस्य, विद्यालय के अध्यापकगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं क्षेत्र के नागरिक सहित स्पेशल गेस्ट के रूप में बिलासपुर वनमंडल के अनुसंधान एवं विस्तार अधिकारी सुंदर सिंह धुर्वे, एसडीओ प्रहलाद यादव सहित काफी संख्या में वनकर्मी उपस्थित थे।